ऊना

आतंकी हमले में जख्मी जवान दवेन्द्र के परिजनों से मिले SDM चौधरी

ऊना. पुलवामा में घायल हुए सेना के जवान देवेंद्र कुमार के परिजनों से एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने ईसपुर के गांव लवाणा माजरा जाकर मुलाकात की। एसडीएम ने पिता राम चंद से देवेंद्र कुमार के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हें प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

राम चंद ने बताया कि देवेंद्र कुमार का अस्पताल में दो बार ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टर लगातार हालात पर नजर बनाए हए हैं। उन्होंने कहा कि मिलिट्री अस्पताल चंडीगढ़ में देवेंद्र की देखभाल के लिए उनके साथ भाई राकेश कुमार हैं और बाकी का परिवार गांव में ही है। राम चंद ने कहा कि देवेंद्र वर्ष 2011 में सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुआ थे और दिसंबर 2018 को ही उनका विवाह हुआ है। 

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद सेना ने मास्टरमाइंड गाजी और कामरान समेत तीन आतंकियों को ढेर किया था। इस सैन्य ऑपरेशन में देवेंद्र कुमार ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। घायल होने के बाद भी उन्होंने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *