Uncategorized

आर्थिक संकट में वेनेजुएला, 17 हजार रुपये किलो बिक रहे आलू, 1 किलो चावल के लिए हो रहे मर्डर

नई दिल्ली. काफी समय से घोर आर्थिक संकट से घिरा वेनेजुएला में भुखमरी की हालत हो गई है। इसी बीच राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अंतर्राष्ट्रीय मदद लेने से इंकार कर दिया है।   लोग  1 किलो चावल के लिए भी एक-दूसरे की हत्या कर रहे हैं। राष्ट्रपति मादुरो के मुताबिक उनका देश भिखारी नहीं है। आर्थिक संकट के चलते वेनेजुएला में एक किलो चिकन की कीमत 10277 रुपए है। जबकि किसी रेस्त्रां में खाना  खाने के लिए लोगों को 30 से 40 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। 1 किलो 17 हजार रुपये और टमाटर 11 हजार रुपए किलो बिक रहे हैं। 

अन्य चीजों की बात करें तो 16 हजार रुपए मक्खन, 95 हजार रेड टेबल वाइन, 12 हजार में घरेलू बीयर और 6 हजार रुपए में कोका कोला की दो लीटर बोतल मिल रही है।  देश में आर्थिक हालात खराब होने के साथ ही राजनीतिक हालात भी कआफी खराब चल रहे हैं। मामला यह है कि मादुरो के अलावा विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने भी खुद को राष्ट्रपति घोषित कर रखा है। जुआन गुएदो उन देशों की यात्रा कर रहे हैं जो मादुरो को समर्थन दे रहे हैं। इनमें चीन भी शामिल है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *