उधम सिंह नगर में नितिन कोहली के कार्यालय का उद्घाटन: अब सेंट्रल एरिया की जनता सीधे रख सकेगी अपनी बात

जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधर के सेंट्रल एरिया, उधम सिंह नगर में सेंट्रल एरिया प्रभारी नितिन कोहली के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस दफ्तर के ज़रिए नितिन कोहली स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनेंगे और प्रशासनिक कार्यों में तेज़ी लाई जाएगी।

उद्घाटन समारोह में शहर की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। लवली ग्रुप के अशोक मित्तल (सांसद), कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, जालंधर की मेयर वनीत धीर, पंजाब भाजपा के महासचिव दीपक बाली, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियारा, करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष शर्मा, और पार्षद जतिन गुलाटी, मनमोहन सिंह राजू, रोबिन लव जैसे कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इसके अलावा, वार्ड प्रभारी सोनू चड्ढा, हैप्पी मिन्हास, लिखिल अरोड़ा, अजय चोपड़ा, मनीष शर्मा, मंजीत सिंह और पार्षद पति विजय बंसल सहित अन्य प्रमुख समाजसेवी और पार्टी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस नए कार्यालय के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों को अब अपनी समस्याओं को सीधे प्रभारी के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा। यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ाएगी, बल्कि लोगों के लिए राहत और समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।