लाहौर. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के आखिरी दिनों से जुड़े करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब तक भारतीय श्रद्धालुओं की बिना वीजा सीधी पहुंच बनाने वाले कॉरिडोर के ड्राफ्ट एग्रीमेंट पर दोनों देशों के बीच 14 मार्च को चर्चा होगी। इसके लिए पाकिस्तानी अधिकारियों का दल 14 मार्च को ही दिल्ली पहुंचेगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से भारत को दी गई।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल की तरफ से भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को पाकिस्तान के दल के 14 मार्च को पहुंचने की जानकारी दी। विदेश कार्यालय में महानिदेशक (दक्षिण एशिया व सार्क) फैसल ने साथ ही भारतीय उच्चायुक्त को इस कॉरिडोर पर अगली चर्चा के लिए भारतीय दल 28 मार्च को पाकिस्तान भेजने का आग्रह भी किया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त को यह बता दिया गया है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद जल्द ही दोबारा भारत में अपना कार्यभार संभाल लेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने महमूद को वापस बुला लिया था और तब से पाकिस्तानी उपउच्चायुक्त ही उनका कार्यभार दिल्ली में संभाल रहे हैं। विदेश कार्यालय के मुताबिक, पाकिस्तान ने दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच साप्ताहिक संपर्क बैठक भी फिर से शुरू करने का भी आग्रह किया है।