नई दिल्ली

कांग्रेस सांसद की कार ने संसद परिसर में तोड़ा बैरिकेड, संसद में चल रहा है बजट सत्र

नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के नौवें दिन मंगलवार को एक कांग्रेस सांसद की कार ने संसद परिसर में लगे बैरिकेड को तोड़ दिया। इससे संसद में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी दौरान टायर फटने की वजह से हल्का-सा धमाका हुआ, जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। घटना के तुरंत बाद ही क्विक एक्शन टीम  हरकत में आई और स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, गाड़ी जब टकराई तो ड्राइवर सीट का एयर बैग खुल गया।  पता चला कि यह कार कांग्रेस के मणिपुर से लोकसभा सांसद थोकचोम मेनिया की है। इस घटना के बाद से संसद की सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षाबल घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है, बजट सत्र 13 फरवरी तक चलना है। ऐसे में संसद की सुरक्षा काफी पुख्ता रहती है, इसके बावजूद इस प्रकार की घटना की बात सामने आने पर सुरक्षा गार्डों में हड़कंप मच गया। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *