Jalandhar Top News

गुरु कृपा इंटरनेशनल कन्यादान संस्था (रजि.) ने आठवां कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया गया

जालंधर, 19 फरवरी ( ) गुरु कृपा इंटरनेशनल कन्यादान संस्था (रजि.) ने रंधावा मसंदां में श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें आगमन पर्व को समर्पित 5 जरूरतमंद लड़कियों के लिए एक सामूहिक मनोरंजन समारोह का आयोजन किया। संस्थान अध्यक्ष बीर चंद सुरीला, संयुक्त अरब अमीरात अध्यक्ष सतपाल महे, सुरेश कुमार कलेर, उपाध्यक्ष सरवन सिंह, चेयरमैन परमजीत मदार एवं सभी सदस्यों के सहयोग से 8वां कन्यादान कार्यक्रम बहुत ही सुचारु रूप से संपन्न हुआ, जिसमें पांच सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए। इनमें प्रवासी वीरांगनाओं एवं संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कन्यादान को सर्वोत्तम दान मानते हुए शहरवासियों ने भी अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने संस्था द्वारा कन्यादान के साथ-साथ शिक्षा, खेल एवं चिकित्सा शिविर आयोजित कर किये जा रहे परोपकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने संस्था को विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर साईं मधु जालंधर वाले, संत जगीर सिंह सरबत भला आश्रम मकसूद, संजू अरोड़ा जन. सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस, लवी सोहल सचिव जिला कांग्रेस कमेटी भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य वक्ता बलविंदर चंद बांगड़, प्रेस सचिव बलराज सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश विरदी, जगदीप वालिया ने 8वें कन्यादान कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी साथियों का धन्यवाद किया और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को समर्थन देते रहने का अनुरोध किया। यह सफल है. इस अवसर पर विभिन्न समाज सेवा एवं धार्मिक संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने समारोह में भाग लेकर संगठन का गौरव बढ़ाया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों में सुरिंदर पाल जनागल, मदन सिंह, दविंदर सुरीला, जसवीर सिंह, रणजीत जनागल, विनोद दुग्गल, अविनाश विरदी, भूपिंदर विरदी, हरप्रीत सिंह, जगदीश कुमार, तरसेम बधान, डाॅ. मक्खन लाल, एडवोकेट जगजीवन राम, अध्यक्ष बीबी दलवीर कौर, सरबजीत कौर धुग्गा, जगदीश कुमार, राज कुमारी पंच, सुनीता पंच, जसवीर कौर पंच, राज कुमार मल्ल, अध्यक्ष परमजीत मल्ल, राम प्रकाश माही, रवि माही, ज्ञान चंद, गुरदयाल चंद , सम्मी सिधू, बलविंदर सुमन, इंजी. अजीत सिंह, अध्यक्ष गुरपाल सिंह पाला, अध्यक्ष बाबा हरविंदर सिंह अंबगढ़, प्रिं. परमजीत जस्सल, राज कुमार सरपंच, महिंदर लाल सरपंच, कालू राम पूर्व सरपंच, सरबजीत विरदी, गुरप्रीत कलेर, गुरदीप डग, मंजीत लाल, गुरदीप रत्तू आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *