गोराया. जिला जालंधर के गोराया शहर से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार विक्की पुत्र राज़ कुमार जोकि मोहल्ला लांगड़िया रहता है ने अपने घर के बाहर अपनी कार लगाई तो उसके पड़ोस में रहने वाले मीत राम पुत्र नाज़र राम ने इसका ऐतराज जताना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों में बहस हो गई और बात हाथापाई तलक पहुंच गई। इस हाथापाई में ही मीत राम की मौके पर मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की अगली कारवाई शुरू कर दी है।