एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी, देर शाम तेज बारिश और तेज हवाएं चली
जगराओं. बुधवार देर शाम को तेज बारिश और हवा से गांव डल्ला में तुफान से कई घरों और एक स्कूलों की छत उड़कर गिर गई। तूफान में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए हैं। उन्हें जगराओं के रायकोट रोड पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।
गांव के सदस्य चंद सिंह डल्ला ने बताया कि देर शाम तेज बारिश हुई। इसी दौरान तेज हवाओं का झोका आया और उसने गांव के कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कई घरों की दीवारें व छतें गिर गईं। छत गिरने से एक ही परिवार के मघर सिंह, मेजर सिंह, गुरदेव सिंह और नंद सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं।