Uncategorized

जब तक लोग अपने काम में अच्छे हैं, उन्हें बच्चों के होने के बाद भी काम मिलता रहेगाः मानसी पारेख

मुंबई. अभिनेत्री, गायिका व टॉक शो की मेजबान मानसी पारेख का कहना है कि जब तक लोग अपने काम में अच्छे हैं, उन्हें बच्चों के होने के बाद भी काम मिलता रहेगा। मानसी खुद भी एक दो वर्षीय बेटी की मां है और इस साल उन्होंने फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बॉलीवुड में आगाज किया। 

शो ‘सुमित संभाल लेगा’ की अभिनेत्री ने नई मांओं के लिए कुछ सलाह दी हैं। 

मानसी ने एक बयान में कहा, “वे कलाकार जो माता-पिता बनना चाहते हैं, खासकर अभिनेत्रियां..उनके लिए मैं कहूंगी कि बच्चा तभी करें जब आप इसके लिए तैयार हों। कई बार ऐसा भी होगा जब आपको अपना काम छोड़ना पड़ेगा और चीजें आपके मन के मुताबिक नहीं होंगी लेकिन बच्चे के होने से आपको बहुत खुशी महसूस होगी।”

उन्होंने कहा, “मनोरंजन उद्योग गर्मजोशी से स्वागत करने वाला है और जब तक अपने काम में अच्छे हैं, आपको बच्चों के होने के बाद भी काम मिलेगा। मैंने निरवी के होने के बाद बॉलीवुड में आगाज किया तो कुछ भी संभव है।”

मानसी लघु फिल्म ‘लड्डू’ में भी नजर आ चुकी हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *