Crime

जहरीली शराब पीने से अब तक 69 की मौत, अन्य का चल रहा ईलाज

गुवाहाटीः असम में गोलाघाट जिले के चाय बागान में जहरीली शराब पीने के कारण अब तक 69 लोगो की मौत हो चुकी है। इनमें 5 महिलाएं हैं और कई लोगो का अभी भी अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने इसी मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आबकारी अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

एक ही दुकान से खरीदा गया था शराब का स्टॉक
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात चाय बागान में कुछ लोगों ने शराब पी थी। इन लोगों ने एक ही दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद कुछ लोगों की हालत तुरंत बिगड़ गई। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए जिले में एक टीम को भेजा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

राहुल गांधी ने शोक जताया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर दुख जताया है। राहुल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘असम के गोलाघाट में हुए इस हादसे से मुझे बेहद दुःख हुआ है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। जिनका इलाज चल रहा है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो, मेरी ये कामना है।’

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *