Top News Uncategorized

जालंधर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ान CM मान बोले- होमवर्क लगभग पूरा, जल्द फंक्शनिंग में आएगा आदमपुर हवाई अड्डा

रोज़ाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से देश के दूसरे शहरों के लिए दोबारा उड़ान शुरू होंगी। इसके लिए होमवर्क लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही एयरपोर्ट फंक्शनिंग में आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने पंजाब के घरेलू उड़ान वाले हवाई अड्डों को लेकर सोमवार को सिविल एविएशन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बारे में जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कहा कि आज पंजाब के सिविल एविएशन विभाग के अधिकारियों के साथ पठानकोट, हलवारा, आदमपुर हवाई अड्डों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। सुखद खबर यह है कि देश के अन्य शहरों के लिए आदमपुर से उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही हैं। हलवारा में बन रहे टर्मिनल का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।

https://twitter.com/BhagwantMann/status/1696119551036158164?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1696119551036158164%7Ctwgr%5E84275c4358ea49c7ec5223b2a17abc9d6543abb8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F

पंजाब को देश के हर बड़े शहर से जोड़ने की कोशिश बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने भी पिछले दिनों आदमपुर से घरेलू उड़ाने शुरू करने के लिए टेंडर निकाला था। इसके बाद आदमपुर हवाई अड्डे का जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने दौरा भी किया था और वहां पर चल रहे कामों का जायजा लिया था। समीक्षा बैठक में भगवंत मान ने कहा है कि हमारी कोशिश पंजाब को देश के हर बड़े शहर से जोड़ने की है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *