Jalandhar Rb Top News Uncategorized अजब-गजब ऊना कपूरथला कुल्लु गुरदासपुर चंडीगढ़ चंडीगढ़ धर्म नई दिल्ली पटियाला फगवाड़ा फिरोजपुर बठिंडा बिलासपुर मंडी मोगा राजनीति लोकसभा चुनाव-2019 विधानसभा 2022 चुनाव शिमला श्रीनगर हमीरपुर हरियाणा होशियारपुर

जालंधर :- दोस्त को ठगने वाले पैट्रोल पंप मालिक निकला ठग करोड़ों की ठगी का पर्चा दर्ज

  1. दोस्त दोस्त ना रहा,पैसे की खातिर दोस्ती में धोखा देने वाले डीलर पर मामला दर्ज!
  2. जालंधर रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा) सोडल रोड कैलाश नगर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर व पेट्रोल पम्प के मालिक पर ठगी मारने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है पीड़ित ने बताया की लोगों को प्रापटी में पैसे लगाकर दोगुना करने का कहकर ठगी मारने वाले डीलर शैलेन्द्र कुमार उर्फ सोनू जिस ने दोआबा चौक से सोडल रोड की ओर जाते JMP फैक्ट्री के नज़दीक JMD नाम से पैट्रोल पंप व पंप के पीछे नाजायज कॉलोनी काट कर लोगो को फसा रखा है इस बार डीलर ने बोले भाले लोगो को ठगने का नया तरीक़ा ढूंढ लिया है अब डबल पैसे करने के मामले में एक दो नहीं बल्कि कइयों से ठगी की है जो बाक़ी शिकायतकर्ता भी फ़िलहाल दबके बैठे थे जो अब धीरे धीरे सामने आने लगे है। कैलाश नगर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही दोस्त को प्रापर्टी में 78 लाख रुपए इंवैस्ट करके 3 माह में 32 लाख कमाने का झांसा देकर ठग लिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रापर्टी डीलर ने काम नहीं करवाया तो पैसे मांगने पर धमकियां देने लगा जिसके बाद इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने आरोपी प्रापर्टी डीलर शलिंदर कुमार सोनू पुत्र रवि प्रकाश निवासी कैलाश नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में इंदरजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी न्यू जवाहर नगर ने बताया कि वह शलिंदर कुमार को काफी समय से जानता है। रबड़ कैमिकल के कारोबारी इंदरजीत सिंह को प्रापर्टी डीलर शलिंदर कुमार ने प्रापर्टी में इंवैस्ट करने को कहा था। शलिंदर ने इंदरजीत सिंह को 2 प्रापर्टी गुज्जापीर रोड और एक प्रापर्टी पठानकोट रोड पर दिखाई। शलिंदर ने झांसा दिया कि जनवरी 2024 में 78 लाख की तीनों प्रापर्टी 1 करोड़ 10 लाख रुपए में बिकेगी। इंदरजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने सितंबर 2023 से लेकर अक्तूबर 2023 तक उसने 54 लाख रुपए शलिंदर को कैश दिए जबकि

 

24 लाख रुपए 6 अक्तूबर 2023 को बैंक में ट्रांसफर कर दिए। इंदरजीत सिंह ने कहा कि जनवरी माह भी बीत जाने के बाद शलिंदर कुमार ने न ही प्रापर्टी से फायदा करवाया और नहीं उसके 78 लाख रुपए लौटाए। इंदरजीत सिंह ने जब अपने पैसे मांगे तो आरोपी शलिंदर ने उसे धमकियां देनी शुरू हो गई। इस संबंधी जब पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने जांच के बाद दज शलिंदर कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। जन फिलहाल आरोपी प्रापर्टी डीलर की क गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसके गि लिए छापामारी की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *