वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही बॉलिवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का रणवीर के साथ-साथ फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों रणवीर सिंह देशभर में घूम रहे हैं और गली बॉय के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इस दौरान रणवीर सिंह अपने स्टाइल और फैशन से सबको यही बताने की कोशिश करते रहते हैं कि नॉर्मल फैशन बोरिंग है और लीक से हटकर स्टाइल को कैरी करना रणवीर से बेहतर और किसी को नहीं आता।