Uncategorized

डेरा सचखंड बल्लां के महाराज निरंजन दास की तबीयत बिगड़ी ट्रेन से आज जालंधर से बेगमपुरा जाना था डॉक्टर बोले- सफोकेशन हुई थी, अब ठीक हैं

पंजाब के जालंधर से श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर कांशी बनारस को लेकर आज ट्रेन भेजी गई है। जहां डेरा सचखंड बल्लां के महाराज श्री निरंदन दास जी की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि इसे लेकर कहा गया है कि संत निरंजन दास की सेहत अब ठीक है। बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज बेगमपुरा ट्रेन में बैठ कर बनारस के लिए रवाना हुए हैं।

ट्रेन के अंदर बिगड़ी थी महाराज की सेहत

मिली जानकारी के अनुसार डेरा सचखंड बलां के महाराज श्री निरंजन दास जी की तबीयत ट्रेन में के अंदर खराब हुई है। इस पुलिस प्रशासन द्वारा महाराज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार महाराज को सिर्फ सफोकेशन हुई थी। सांसद बोले- महाराज की सेहत अब ठीक

आप के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने महाराज की तबियत खराब होने की पुष्टि की। सांसद रिकू ने कहा- मामूली सी तबियत खराब होने चलते उन्हें चेकअप करवाने ले जाया गया। अब उनकी सेहत ठीक है। हालांकि इस बार वह यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *