जालंधर/चंडीगढ़. पंजाबी गायक अल्फाज ने हालही में चंडीगढ़ स्थित एक होटल में शादी कर ली है। शादी में अल्फाद की फैमली के इलावा पॉलीवुड के मशहूर सितारे पहुचे हुए थे। जालंधर की शान और राज्य के राजगायक हंस राज हंस के छोटे बेटे युवराज हंस की शादी 21 फरवरी को मशहूर अदाकारा व मशहूर सीरियल देवों के देव महादेव, महाभारत आदि की मानसी शर्मा से होने जा रही है। गत वर्ष दोनों ने सगाई करवाई थी। इससे पहले हंस के बड़े बेटे नवराज हंस की शादी दलेर मेहंदी की बेटी से हुई थी और आजकल नवराज मुम्बई में ही रहते है ।