पंजाब में नए चुने सरपंच और पंच इस दिन लेंगे शपथ, विभाग ने जारी किया शैडयूल 

रोजाना भास्कर

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में नए चुने सरपंच और पंच जल्द ही शपथ लेने वाले हैं। विभाग ने इसका शैडयूल जारी किया है।

पंजाब के 81,808 सरपंचों को 19 नवंबर को दिलाई जाएगी शपथ। सभी जिलों में समारोह होंगे आयोजित। मंत्री, विधायक लेंगे हिस्सा।