चंडीगढ़. पंजाब जल स्रोत विभाग के मुख्य अभियन्ता ने 28 फरवरी तक सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोडऩे के शेड्यूल जारी किया है। प्रवक्ता के मुताबिक रोपड़ हैड वर्कस से निकलने वाली नहरों तथा उपनहरों जिनमें सरहिंद कैनाल सिस्टम की नहरें पटियाला फीडर, अबोहर ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्तदोआब कैनाल और सिधवां ब्रांच शामिल हैं जिनमें क्रमश: पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवें क्रम के आधार पर चलेंगी।
इसी प्रकार भाखडा मेन लाइन की नहरों में घग्गर लिंक, घग्गर ब्रांच और पटियाला माईनर जोकि ग्रुप बी में शामिल हैं प्राथमिकता के आधार पर चलेगी तथा भाखडा मेन लाइन से निकलने वाली ग्रुप ए की नहरें दूसरे क्रम पर चलेंगी। इसी प्रकार फिरोजपुर हैड वर्कस से निकलने वाली नहरें और ब्रांचें जिनमें सरहिंद फीडर से निकलनें वाली अबोहर ब्रांच और इस के रजवाहे को प्राथमिकता के आधार पर पानी मिलेगा। लाहौर ब्रांच, सभराओ ब्रांच, कसूर ब्रांच और इसके रजवाहों को क्रमवार बाकी बचा हुआ पानी मिलेगा।