Uncategorized

पंजाब में सरकारी स्कूल 26 अगस्त तक बंद बाढ़ के चलते सरकार का फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हुए आदेश

रोज़ाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

मंत्री हरजोत बैंस ने लिखा-‘” हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है।’

पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से भाखड़ा और पौंग डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ब्यास और सतलज नदी उफान पर हैं। इस वजह से राज्य के गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, कपूरथला, नवांशहर यानी कुल 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *