जालंधर कैंट (आरबी). पश्चिमी कमान की तरफ से अमृतसर कैंट के हेड आडिटोरियम में २७ फरवरी को वीरता पुरस्कार वितरण समारोह करवाया जा रहा है। यह समारोह भारतीय सेना द्वारा हर साल वीरता पुरस्कार विजेताओं और अन्य खास पुरस्कारों और उन यूनिटों को प्रशंसा पत्र देने के लिए आयोजित किया जाता है, जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
जालंधर कैंट डिफेंस दफ्तर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक समारोह आर्मी कमांड स्तर पर होगा, जिसका आयोजन पेंथर डिवीजन की देखरेख में होगा। समारोह में ४९ वीरता और प्रतिष्ठित सेवा पुरस्कार तथा १७ प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।