Uncategorized

बॉलीवुडः अभिनेत्री शबाना आजमी को हुआ स्वाइन फ्लू, अस्पताल भर्ती

मुंबई . बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है। खांसी और सर्दी होने पर एक नियमित जांच के दौरान शबाना के फ्लू से पीड़ित होन की पुष्टि हुई। वह फिलहाल अस्पताल में एडमिट हैं। हालांकि शबाना इस खाली समय का उपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे बमुश्किल से आत्मनिरीक्षण करने का मौका मिलता है। इसलिए यह मेरे लिए ब्रेक की तरह है। उन्होंने कहा, मैं अस्पताल में भर्ती हूं और मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। 

बता दें कि देश में स्वाइन फ्लू ने पिछले हफ्ते ही 86 लोगों की जान ले ली। एच1एन1 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 312 हो गई है। इसके अलावा नौ हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक एच1एन1 संक्रमण से 9,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *