शिमला

भाजपा किसी प्रत्याशी से न आवेदन मांगेगी और न चयन किया जाएगा : रावत

शिमला. प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ‘बूथ जीता चुनाव जीता’ के नारे को पूरा करने के बाद अब पन्ना प्रमुख सम्मेलन के जरिये हर वोटर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। रावत ने कहा कि 75 साल पुराने फार्मूले को लागू नहीं किया जाएगा। साथ ही भाजपा किसी प्रत्याशी से न आवेदन मांगेगी और न ही चयन किया जाएगा। हां सर्वे चल रहा है। भाजपा को पता है कि किसे टिकट देना है, पार्टी खुद तय करेगी और सीधा टिकट दिया जाएगा। टिकट का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की राह पर चलते हुए अब ‘2014 को दोहराएंगे वोट प्रतिशत बढाएंगे’ के नारे के साथ आगामी लोलसभा चुनाव जीतेंगे। मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत आम जनमानस को सीधा लाभ दे रही है। हर गरीब को मुख्यधारा में लाने के कार्य किए जा रहे हैं। जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण जैसी योजनाएं लागू की। वहीं इस बजट में भी हर वर्ग को लाभ देने की घोषणा की है। जो लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था वह कार्य मोदी ने किए।

रावत ने कहा कि कांगड़ा में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी पहुंचेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *