हमीरपुर. भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को हमीरपुर में कहा कि पार्टी मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
पार्टी की हमीरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कांग्रेस को बेनकाब करना चाहिए जो जाति और धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हमीरपुर जिले में ही नहीं बल्कि समूचे हिमाचल प्रदेश में गुटों में बंटी हुई है।