नई दिल्ली. गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान अब शांति की भीख मांग रहा है। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं। इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट अभिनंदन को भी पाक रिहा करने को तैयार हो गया है, हालांकि उसने भारत के सामने एक शर्त रखी है।
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हालात सामान्य हुए तो वो इंडियन पायलट अभिनंदन को रिहा करने के बारे में सोच सकते हैं। शाह महमूद कुरैशी का ये बयान तब आया, जब पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस में भारत के दो फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया।