Top News

मनसे की धमकीः नहीं रिलीज होने देंगे मोदी की बायॉपिक

मुंबई. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महासचिव शालिनी ठाकरे ने चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को उनकी पार्टी महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देंगे।

एमएनएस का आरोप है कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पांच अप्रैल को रिलीज होनी है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका में विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन भी हैं।

शालिनी ठाकरे ने आरोप लगाया है कि इसके पहले भी ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्म को बीजेपी की ओर से आर्थिक सहायता दी गई है। मनसे का आरोप है की इन फिल्मों को अभी ज्यादा समय भी नहीं बिता है की पार्टी ने एक बार फिर से एक फिल्म को आर्थिक सहायता दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *