Uncategorized

ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, कहा- अगले महीने फिर हो सकती है स्ट्राइक, इसलिए चुनाव लंबा खींचा गया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जानबूझकर लंबी खींची जा रही है। ऐसा इसलिए ताकि भाजपा बंगाल को परेशान करने की अपनी योजना के तहत एक और हमला (स्ट्राइक) करा सके। उन्होंने कहा- मैं नहीं कह सकती कि किस तरह का हमला। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के इस बयान को भारत की ओर से की जा सकने वाली संभावित सैन्य कार्रवाई की तरफ इशारा माना जा रहा है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक ममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मुझे बताया है कि एक और हमला (स्ट्राइक) होगा। मैं नहीं कह सकती कि किस तरह का हमला। अप्रैल में तथाकथित… तथाकथित… तथाकथित के नाम पर। इसी वजह से यह (मतदान प्रक्रिया) 19 मई तक जारी रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कृपया मुझे गलत तरीके से पेश न करें। चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के प्रति मेरे मन में काफी इज्जत है। लेकिन पश्चिम बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना का हिस्सा है।’’

उधर, ममता के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी आदत है। वे हवा में बातें करती हैं। अगर उनके पास सबूत है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए।’’

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *