मुजफ्फरनगर दंगाः कवाल गांव हत्याकांड में 7 दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने 2-2 लाख रु. जुर्माना भी लगाया
मुजफ्फरनगर. जिले के कवाल गांव में हुए हत्याकांड के सातों दोषी का निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। उन पर 2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। करार दिए गए सभी सात आरोपियों को अदालत ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दो-दो लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। इसमें से 80% धनराशि पीड़ित परिवारों को दी जाएगी।
दोषियों को 5 धाराओं में हुई सजा
मुजस्सिम, उसके भाई मुजम्मिल, फुरकान, मृतक शाहनवाज के भाई जहांगीर और नदीम, अफजाल और उसके भाई इकबाल को कोर्ट ने बलवे की धारा 147, 148, 149, हत्या की धारा 302, धमकी देने की धारा 506 में सजा का हकदार माना।