Top News Uncategorized

लुधियाना में ग्यासपुरा फाटक टूटा, मालगाड़ी गुजरने के बाद बैरियर खोलते समय हुआ दो फाड़, रस्सी लगा रोका ट्रैफिक

रोज़ाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो):- लुधियाना में रेलवे स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर ग्यासपुरा रेलवे फाटक दो फाड़ होकर टूट गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी। मालगाड़ी के जाने के बाद करीब सवा 4 बजे जब फाटक गेटमेन खोलने लगा तो उसके 2 हिस्से हो गए।

हालांकि बुधवार को विभाग द्वारा बैरियर की मरम्मत का काम भी किया जा रहा था। लेकिन इसके बाद यह टूट गया।

सुबह-शाम मजदूर करते फाटक पार फाटक टूटने के करीब आधा घंटे बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल अभी रस्सियां लगाकर ट्रैफिक रोकने का काम किया जा रहा है। बता दें कि बड़ी संख्या में सुबह और शाम को मजदूर फाटक को पार करते हैं।

इलाका निवासी संदीप शुक्ला ने कहा कि वह मौके पर ही थे जब फाटक दो फाड़ हुआ। फाटक टूटने के बाद लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई थी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को ग्यासपुरा फाटक वाली जगह पर फ्लाईओवर बनाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए संदीप ने कहा कि यहां कई लोग रेल गाड़ियों की चपेट में आ चुके हैं। उधर, रेलवे प्रशासन द्वारा मौके पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर फाटक पर सुरक्षा प्रबंध पुख्ता कर दिए गए हैं। अधिकारियों ते मुताबिक जल्द ही फाटक को फिर से तैयार कर लगा दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *