लुधियाना. चॉकलेट डे पर दोस्त के साथ कार में बैठी लड़की को अगवा कर गैंगरेप करने के आरोपियों के स्केच आज लुधियाना पुलिस ने जारी
कर दिए। सभी आरोपी 30 साल की उम्र से भी कम के लग रहे हैं। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उधर, लुधियाना गैंगरेप के मामले में लापरवाही बरतने पर पंजाब पुलिस
के एक एएसआई को सस्पेंड किया गया। पुलिस के मुताबिक चॉकलेट डे पर दोस्त के साथ
सेलिब्रेट कर रही एक लड़की को 12 बदमाशों ने उठा लिया था। इसके बाद उसे एक खाली प्लाट में ले
जाकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस वाले पर
कार्रवाई की गाज गिरी, वहीं 12 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
शनिवार देर रात युवती अपने दोस्त के साथ कार में
रायकोट-मुल्लापुर रोड पर जा रही थी। इस्सेवाल गांव के पास 2 बाइकों पर सवार
पांच युवकों ने ईंटें मारकर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और दोनों को किडनैप कर
लिया। किडनैपिंग के दौरान बाइक सवारों ने लड़के के साथ मारपीट भी की और उसे गाड़ी
में बांधकर बंधक बना लिया। आरोपियों ने रात साढ़े दस बजे के करीब युवक से फोन करके
2 लाख मंगवाने की
बात कही। युवक ने अपने एक दोस्त को फोन किया और सारी जानकारी देकर पैसे लेकर आने
को कहा। अपनी शिकायत में युवक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने अपने 7 और साथियों को
बुला लिया और वे रात करीब 1.30 बजे तक युवती के साथ दुष्कर्म करते रहे।