लोकसभा चुनाव-2019

लोकसभा चुनाव : मोदी लहर के खिलाफ रिंकू, फुटबाल चौक में लहराए झंडे, बांटे पंफ्लेट

जालंधर (हरीश शर्मा).लोकसभा को लेकर पिछले करीब एक हफ्ते से वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू अपनी टीम के साथ अलग-अलग एरिया में कांग्रेस का प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वायदों और दावों को लोगों के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। कभी बसों में तो कभी राहगीरों को रोककर विधायक रिंकू कांग्रेस का प्रचार और भाजपा की दोगली नीति का खुलासा कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने फुटबाल चौक में 5 से 5:30 बजे तक बैनर, होर्डिंग, झंडे लहराकर और पंफ्लेट बांटकर प्रचार किया।इस दौरान वर्करों ने एपीजे अब्दुल कलाम हमारे बच्चों को इंजीनियर, डाॅक्टर, वैज्ञानिक बनाना चाहते थे और पीएम चौकीदार बना रहे हैं। राफेल की कीमत बताने में देश की सुरक्षा को खतरा है और राफेल के दस्तावेज चोरी होने से देश सुरक्षित हाथों में है,की तख्तिया पकड़ रखी थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *