Home Breaking News विवादों में फंसे रिची ट्रैवल एजेंसी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, मारपीट का केस दर्ज

विवादों में फंसे रिची ट्रैवल एजेंसी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, मारपीट का केस दर्ज

0
विवादों में फंसे रिची ट्रैवल एजेंसी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, मारपीट का केस दर्ज

बाउंसर को साथ लेकर लवली प्लाईवुड शोरूम से मैनेजर का अपहरण किया, गाड़ी में डालकर की थी मारपीट

रोजाना भास्कर 

जालंधर। जालंधर का यह मशहूर ट्रैवल एजेंट विवादों में है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मशहूर ट्रेवल एजेंट रिची (Richie Travel Agency) के मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक रिची ट्रैवल एजेंट ने लवली प्लाईवुड शोरूम में साथियों साथ मिलकर कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर उसे गाड़ी में डालकर खूब मारपीट की। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर सरेआम गुंडागर्दी की।

जिसके बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए रिची ट्रैवल एजेंट के मालिक रिची को गिरफ्तार कर लिया है इसी के साथ ही पुलिस ने अन्य चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रिची ने बाउंसरों के रूप में गुंडे पाल रखे है जिनको साथ ले जाकर उसने हमला किया।

Translate »