Uncategorized फिरोजपुर

शहीद सुखजिंदर सिंह की अंतिम अरदास में श्रद्धांजलि अर्पित

हरीके पत्तन.  पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में शहीद हुए जिला तरनतारन के कस्बा हरीके पत्तन के पास पड़ते गांव गंडीविंड पत्तन के शहीद हुए जवान सुखजिंदर सिंह की अंतिम अरदास आज हुई। अंतिम अरदास में सैकड़ों लोगों ने सुखजिंदर को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पंजाब कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, विधायक हरमिन्दर सिंह गिल, विधायक कुलदीप सिंह जीरा, बीबी परनीत कौर कैरों, जत्थेदार गुरबचन सिंह शिरोमणि कमेटी के महासचिव, लोकसभा मैंबर और टकसाली अकाली के प्रधान जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल आदि शामिल हुए हैं। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *