धर्म

शेखां बाज़ार के मेहदींपुर बाला जी के कष्ट निवारण मंदिर में करवाई बालाजी महाराज की साप्ताहिक चौंकी….

जलांशर रोज़ाना भास्कर.(मनदीप सिंह) शेखां बाज़ार के मेहदींपुर बाला जी के कष्ट निवारण मंदिर में बालाजी महाराज की साप्ताहिक चौंकी करवाई गई चौकी की शुरुआत केवल खन्ना एंड पार्टी साथ ही रमन अरोड़ा ने हनुमान चालीसा एवं ” संकट दूर करो मेरे बाबा , बाला जी की महिमा है निराली, मै बाला जी दे लड़ लगिया, ऐसा तो हमारा बाबा है, कण कण मे वास हो जिस का, कीर्तन की है रात, बाबा है बड़ा ही दियालु, बाबा एक लाल दो, आदि सुंदर भजन प्रस्तुत कर पूरे मौहोल को भक्तिमय बना दिया,,साथ ही रमन अरोड़ा एवं राकेश जसूजा ने कहा कि ,बाला जी को सभी देवी देवताओँ का आशीर्वाद प्राप्त है,

हनुमान चालीसा का पाठ पड़ने से सब संकट दूर हो जाते हैं, इसके बाद बालाजी के भक्तों पर प्रसाद के रूप में बालाजी अमृत जल की वर्षा कीगई माना जाता है कि बालाजी जल से की गई अमृत वर्षा से लोगों के दुख व कष्ट दूर होते हैं

इस मौके पर मौजूद नरवीर सिंह , राजिंदर शर्मा, रमन अरोड़ा, राकेश जसूजा, सुरेश अरोड़ा, अमित गुम्बर, मोनू चड्ढा, सतपाल गुम्बर, ननु अरोड़ा, आँचल गुम्बर, राजिंदर बावा , रमेश अरोड़ा, अरुण वर्मा, सुरिंदर , राज कुमार , नानू अरोरा,राजीव कुमार,गुलशन चांदना , राकेश महाजन,संजीव अलंग, राजिंदर शर्मा, शुभम,अशोक शीतल ,कण्व दुग्गल,गौरव शर्मा,राज कुमार चोपड़ा, हैप्पी अलंग आदि भगत जन मौजूद थे।..

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *