रोज़ाना भास्कर जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में अब सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की हाज़िरी रजिस्टर पर नहीं बल्कि बायोमेट्रिक मशीन पर लगेगी। इतना ही नहीं बायोमेट्रिक हाज़िरी छुट्टी वाले दिन भी लगानी अनिवार्य होगी ।
पंजाब के सीएम भगवंत मान के आदेशों पर शिक्षा मंत्री ने ये आदेश जारी किए है। आने वाले दिनों में सराकरी स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन लग जाएगी जिसके बाद हरेक अध्यापक को बायोमेट्रिक हाज़िरी मशीन पर लगानी होगी। लंबी छुट्टी पर गए अध्यापकों के लिए भी ये हाज़िरी अनिवार्य है।