Uncategorized

सियासी घमासानः येदियुरप्पा का प्रति विधायक 2 करोड़ रुपये का ऑफर, कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो टेप

नई दिल्ली. कर्नाटक में नेताओं के बीच सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का एक ऑडियो जारी किया था। आज इस मामले पर कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर हमला बोला है।

कांग्रेस और जेडीएस अपने 18 विधायकों को लेकर असमंजस की स्थिति में है। जिसमें 10 विधायक कांग्रेस के तो 2 निर्दलीय शामिल हैं। वेणुगोपाल ने कहा, ऑडियो क्लिप्स में कहा गया है कि बीएस येदियुरप्पा विचार विमर्श से प्रति विधायक को 10 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं। यह साफ है कि 18 विधायक हैं। इसीलिए यह राशि 200 करोड़ रुपये के लगभग आती है। वह 12 विधायकों को मंत्री पद का ऑफर दे रहे हैं। 6 को विभिन्न बोर्डों में अध्यक्ष पद की पेशकश की गई है।’ उन्होंने कहा, ‘वह इस्तीफा देने के बाद विधायकों को चुनावी खर्च भी देने का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है ताकि वह उनके विधायकों को अयोग्य घोषित न करे। ऑडियो क्लिप में अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के नामों का जिक्र येदियुरप्पा के जरिए यहां और वहां प्रबंधन के लिए किया गया है।’

कर्नाटक की सियासी उठापठक पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीरप सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री किस अधिकार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से बात कर रहे हैं ताकि केस सही हो सके? क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है? क्या सुप्रीम कोर्ट भाजपा की जेबी दुकान बन गया है?’ सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा के गिरोह के तीन सदस्य कर्नाटक सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इस गैंग में पीएम मोदी, अमित शाह और येदियुरप्पा शामिल हैं जो कर्नाटक के राज्यपाल का इस्तेमाल कठपुतली की तरह कर रहे हैं ताकि राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराया जा सके।’ 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *