सुप्रीम कोर्ट में 35ए की सुनवाई से पहले घाटी में तनाव, अलगाववादी संगठनों ने किया आज बंद का ऐलान
श्रीनगर. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के
बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की निंदा हो रही है। जिससे घाटी में तनाव का माहौल है।
रविवार को अलगाववादी संगठनों ने बंद का ऐलान किया है।
दूसरी तरफ अनुच्छेद 35ए पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में
सुनवाई है, जिसकी वजह से घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। अलगाववादी नेता यासीन
मलिक को देर रात गिरफ्तार किया गया। सरकार ने सुनवाई से पहले अलगाववादियों के
खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और 150 से अधिक लोगों को हिरासत में
लिया। जिसके विरोध में बंद बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों
को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्र ने सुरक्षाबलों की 120
कंपनियां जम्मू-कश्मीर
में भेजा है। बता दें कि एक कंपनी में 100 जवान होते हैं।
पूरे श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है और कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। हालांकि, गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त बलों की तैनाती को चुनाव पूर्व तैयारी से संबद्ध एक नियमित अभ्यास बताया है। 35-ए के तहत जम्मू कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार मिले हुए हैं और अलगाववादी नेता नहीं चाहते कि यह धारा हटाई जाए। यही कारण है कि उन्होंने रविवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है।