बरनाला. थाना टल्लेवाल के अधीन आते जिला बरनाला में बीती रात एक नौजवान की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। श्रमिक मंदर सिंह 5-6 दिन से बीमार था। पहले उसको जगराओं में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, उसके बाद उसे अस्पताल ने उसे लुधियाना रैफर कर दिया, जहां उसकी बीती रात मौत हो गई।