Uncategorized

हिम्मतः पति से फोन पर बात करते-करते करवाई ब्रेन सर्जरी

जयपुर. पति से बात करते-करते एक महिला ने 45 मिनट में अपनी ब्रेन सर्जरी करवा ली। 35 वर्षीय शांति देवी को बोलने में परेशानी हो रही थी और उसे चक्कर आते थे। मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उसके दिमाग में ट्यूमर है।  डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान ये जानना था कि कहीं दिमाग का स्पीच पार्ट किसी तरह से प्रभावित तो नहीं हो रहा और अगर हो रहा है तो इसे सर्जरी के दौरान ही ठीक किया जा सके। इसलिए सर्जरी के दौरान मरीज का बोलते रहना जरूरी थी।

न्यूरोसर्जन डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि महिला पूरी तरह विश्वास से लबरेज थी और सर्जरी के दौरान काफी बहादुर और कॉन्फिडेंट दिखीं।  अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि आमतौर पर सर्जरी से पहले मरीज को बेहोश किया जाता है लेकिन यह सर्जरी उससे अलग थी। इसमें मरीज जग रही थी और उसे इस दौरान बहकाए रखा गया था। इस दौरान महिला पूरे समय जागती रही और अपने पति से फोन पर बात करती रही। सिर्फ इतना ही नहीं, इस दौरान वह डॉक्टरों के सवाल पर प्रतिक्रिया भी दे रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि महिला के दिमाग के उस हिस्से में ट्यूमर था, जिससे बोलने की प्रक्रिया नियंत्रित होती है और शरीर का दाहिना भाग संचालित होता है। ऐसे में यह सर्जरी जागते हुए ही की जा सकती थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *