Top News नई दिल्ली

होली पर ट्रेन टिकट बुक नहीं की तो, ऑनलाइन प्रीमियम तत्काल टिकट कराएं बुक, मिलेगी कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली. होली में अकसर छुट्टी होने की वजह से रेलवे स्टेशन, बसें खचाखच भरे होते है। अगर आप गलती से ट्रेन टिकट बुक नहीं करवाया है तो आपके पास प्रीमियम तत्काल का विकल्प है।
बता दें कि प्रीमियम तत्काल एक किस्म का रेल टिकट है, जो सफर से लगभग 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है। तत्काल के मुकाबले इसमें सीट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। तत्काल की तरह एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी टिकट के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग की जाती है।

आईआरसीटीसी के नियम के हिसाब से एजेंट्स को प्रीमियम तत्काल की बुकिंग करने की इजाजत नहीं है। इसके तहत डायनेमिक फेयर वसूला जाता है, ये राशि बढ़ती-घटती रहती है। प्रीमियम तत्काल बुक करते समय आइडेंटिटी कार्ड की जरूरत होती है। अगर दो या दो से अधिक लोगों ने एक साथ टिकट बुक किया है तो उनमें से कम से कम एक शख्स को ट्रेन में चलते वक्त अपना आइडेंटिटी कार्ड अपने पास रखना होगा। इसके तहत सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलता है, सिर्फ इंटरनेट यानी कि ऑनलाइन माध्यम से ही प्रीमियम तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *