कनाडा में नौकरी संकट: 40 हजार लोगों की रोज़गार गंवाया, सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब मूल के युवा और छात्र

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): कनाडा में जुलाई के महीने में 40,000 लोगों की नौकरियां खत्म हो गईं, जिससे बेरोजगारी दर 6.9% तक पहुंच गई है। सबसे बड़ा असर सूचना, संस्कृति और मनोरंजन उद्योग में देखा गया, जहां अकेले 29 हजार नौकरियां चली गईं।

इस संकट का सबसे गहरा असर पंजाब मूल के लोगों, खासकर स्टडी वीज़ा धारकों और युवाओं पर पड़ा है। ओंटारियो में स्टडी वीज़ा पर रोक के चलते करीब 10 हजार कॉलेज स्टाफ की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

अल्बर्टा के निर्माण क्षेत्र में भी 17 हजार नौकरियां खत्म हुईं। बेरोजगारी का सबसे बड़ा झटका 15 से 24 साल की उम्र के युवाओं को लगा, जहां रोजगार दर 1998 के बाद सबसे कम रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो पीआर की प्रक्रिया और मुश्किल हो जाएगी, जिससे पंजाबी समुदाय को और भी झटका लग सकता है।