कनाडा में बदला PR नियम: माता-पिता को बुलाने के लिए बढ़ी इनकम लिमिट

 47,549 डॉलर सालाना इनकम जरूरी, पंजाबियों पर सबसे ज्यादा असर

रोजाना भास्कर (जालंधर): कनाडा सरकार ने माता-पिता और दादा-दादी की PR स्पॉन्सरशिप के लिए न्यूनतम आय सीमा बढ़ा दी है। अब दो सदस्य वाले परिवार को कम से कम $47,549 CAD सालाना आय दिखानी होगी।

परिवार जितना बड़ा, इनकम उतनी ज्यादा

3 सदस्य: $58,456 CAD

4 सदस्य: $71,000 CAD

पंजाबी प्रवासियों पर सीधा असर

सबसे ज्यादा आवेदन पंजाबियों की ओर से आते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, हजारों फाइलें अटक सकती हैं क्योंकि कई लोग नई आय सीमा पूरी नहीं कर पाएंगे।

28 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू

IRCC ने 10,000 नए आवेदन लेने की घोषणा की है। 28 जुलाई से 17,000 लोगों को आवेदन के लिए निमंत्रण भेजे जाएंगे।

सुपर वीजा बना विकल्प

जिन्हें PR स्पॉन्सरशिप का निमंत्रण नहीं मिलेगा, वे सुपर वीजा के जरिए अपने माता-पिता को 5 साल तक कनाडा में रख सकते हैं।

📈 प्रोसेसिंग में लगेंगे 2 साल

अभी 40,000 से ज्यादा PR आवेदन लंबित हैं, और प्रोसेसिंग टाइम करीब 2 साल का अनुमान है।