बड़ी खबर: ग्रेनेड फेंकने वाला आरोपी शादिर नहीं, आतंकी ने चोरी किया फोन वारदात में इस्तेमाल किया… जांच यूपीआई ट्रांजेक्शन पर निर्भर, पढ़ें

पुलिस और एजेंसियों को मुख्यारोपी की तलाश, फंडिंग कुरुक्षेत्र से होने के इनपुट पर एजेंसियां और पुलिस ने डाला डेरा

यू-ट्यूबर रोजर संधू और कालिया के घर फेंका ग्रेनेड एक ही जगह से आया

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): जालंधर में बीजेपी के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक की साजिश के तार हरियाणा और नोएडा से जुड़े निकले हैं। आतंकी ने जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है, वह करीब तीन महीने पहले नोएडा के एक मॉल के सफाई कर्मी का चोरी हुआ था।

पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेसियों ने सफाई कर्मी और उसके भाई से लंबी पूछताछ की। जांच में दोनों को क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया है। सफाई कर्मी ने खुलासा किया है कि वे लोग नोएडा के बिहारी मार्केट में रहते हैं। यहां से उस दिन मेरे साथ-साथ 4 और मोबाइल चोरी हो गए थे। उसका कसूर इतना ही है है कि पुलिस में रिपोर्ट नहीं कराई थी।

वहीं, आतंकी के कहने पर गढ़ा निवासी हैरी के खाते में कुरुक्षेत्र के एक शख्स में पैसे डाले थे। वह घर से भाग चुका है। उसकी तलाश में रेड की जा रही है। 72 घंटे की जांच में यह बात सामने आ रही है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक और कालिया के घर हुए अटैक में गुरदासपुर से आए ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि मुख्यारोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

जांच में यह बात आई थी कि गुरदासपुर के गांव औजला में रहता दीप पाकिस्तान से आने वाले वेपन की खेप उठाकर आगे देने वाला कोरियर था। एजेंसियां दीप की तलाश में उसके गांव गई तो पता चला कि दीप उर्फ नवतेज सिंह की हफ्ता पहले अस्पताल में बीमारी से मौत हो चुकी है। दीप के मोबाइल नंबर की फॉरेंसिक जांच शुरू की गई है, ताकि उसके जुड़े संदिग्ध लोग जांच के दायरे में लाए जा सकें। बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोजर संधू और कालिया की कोठी पर फेंकें गए ग्रेनेड एक ही जगह से आए थे।

गुरदासपुर में कर्ण को 2 ग्रेनेड व तीन पिस्टल देने वाले दीप की हो चुकी है मौत

नवदीप सिंह के घर हुए ग्रेनेड अटैक में करनाल से पकड़े गए कर्ण उर्फ कप्तान समाना ने खुलासा किया था कि वह दो ग्रेनेड व 3 पिस्टल दीप से लेकर आए थे। हरियाणा के एक अधिकारी व जांच एजेंसी से जुड़े सूत्र ने कहा कि 16 मार्च को नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हुए ग्रेनेड अटैक में करनाल से पकड़े गए कर्ण उर्फ कप्तान समाना ने खुलासा किया था कि वह अपने दोस्त संग दो ग्रेनेड व 3 पिस्टल गुरदासपुर से लेकर आया था।