114 वर्षीय धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर भी बरामद

रोजाना भास्कर (जालंधर): 114 वर्ष के मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों निवासी करतारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है।

आरोपित ने माना कि वह हादसे के समय गाड़ी में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी गाड़ी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि फॉर्च्यूनर (पीबी20-सी-7100) बलाचौर शहर के हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर है।