Crime Top News

चुनावी रंजिशः अकाली सरपंच के बेटे की हत्या

खन्ना. खन्ना के गांव सेह में गांव की महिला अकाली सरपंच रणजीत कौर के बेटे की तेजधार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई। 32 साल के गुरप्रीत सिंह गुरा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत पर गांव के चौंक पर हमला हुआ। उसके भतीजे साहिब सिंह (20) पर भी हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार गुरप्रीत सिंह रविवार शाम करीब 6.00 बजे अपने भतीजे साहिब सिंह के साथ गांव सेह के चौंक में खड़ा था। तभी एक कार में सवार 8 हमलावर वहां पहुंचे। उन्होंने आते ही गुरप्रीत पर हमला बोल दिया। गुरप्रीत के भतीजे साहिब ने भाग कर परिजनों को इसकी सूचना दी। जब तक परिवार के लोग पहुंचते, गुरप्रीत की मौत हो चुकी थी। आईवी अस्पताल में समराला के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और यूथ अकाली दल के जिला प्रधान बलजिंदर सिंह भी पहुंचे। गुरप्रीत के परिजनों का आरोप है कि कार सवार हमलावर कांग्रेस समर्थक थे। भतीजे गुरुकरण सिंह ने अस्पताल में बताया कि पंचायत चुनाव में उनकी दादी की जीत के बाद से ही विरोधी कांग्रेसी रंजिश रख रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *