वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर! दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे की तारीख तय

चंडीगढ़ । Harish Sharma

(Delhi-Dehradun & Delhi-Amritsar Expressways to Open by March 2025) वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर! जल्द ही वे दिल्ली से देहरादून, अमृतसर, और लखनऊ जैसे शहरों तक की यात्रा को बेहद आसान और तेज़ी से कर सकेंगे।

भारत सरकार ने 9 प्रमुख एक्सप्रेसवे के निर्माण को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा, कानपुर-लखनऊ, और अहमदाबाद-धोलेरा जैसे बड़े एक्सप्रेसवे शामिल हैं। मौजूदा समय में सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कुल 21 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी कुल लंबाई 8288 किलोमीटर है।

➡️ Video: पंजाब के नंगल में मामूली विवाद पर भड़की हिंसा | देखें चौंकाने वाली फुटेज

अहमदाबाद-धोलेरा, बेंगलुरु-चेन्नई, दिल्ली-अमृतसर-कटरा, कानपुर-लखनऊ, अंबाला कोटपूतली (तैयार), हैदराबाद-विशाखापत्तनम, यूआर सेकेंड, दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून और नागपुर-विजवाड़ा, कोटा-उज्जैन-इंदौर मार्च (2025) तक तैयार होगा।

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, बेंगलुरु-विजयवाड़ा और वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे 2026-27 तक तैयार हो जाएंगे। बाकी एक्सप्रेसवे 2025-26 तक तैयार हो जाएंगे।

इस परियोजना के तहत अब तक का सबसे बड़ा प्रयास 2022 में शुरू हुआ था और इसमें शामिल एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी, और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के चलते कुछ परियोजनाओं में देरी हो रही है, लेकिन सरकार ने सुनिश्चित किया है कि ये 9 एक्सप्रेसवे मार्च 2025 तक जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।