पंजाब पुलिस चौंकी पर फिर ग्रेनेड अटैक: गुमटाला पुलिस चौकी में हुआ ब्लास्ट, पुलिस बोली-गाड़ी का रेडिएटर फटा है जांच कर रहे 

विदेश में बैठे बब्बर खालसा के ने ली ग्रेनेड हमला करवाने की जिम्मेदारी, लगातार निशाने पर गुरु नगरी पुलिस

अमृतसर/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है इस बार भी गुरु नगरी में चौंकी पर ग्रेनेड अटैक किया है। घटना वीरवार वीरवार देर रात की है जहां बाइपास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी में फिर से एक ब्लास्ट हुआ। हालांकि पुलिस का कहना था कि यह ब्लास्ट पुलिसकर्मी की गाड़ी का रेडिएटर फटने के कारण हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ ब्लास्ट के थोड़ी देर बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पुलिस चौकी पर हमला उसकी तरफ से करवाया गया है। वही धमाके के तुरंत बाद भारतीय सेवा के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।

जानकारी मुताबिक वीरवार देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस चौकी में धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद चौकी के अंदर तैनात सभी कर्मी बाहर आ गए। सूचना मिलने पर मीडिया कर्मियों पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने बताया की चौकी के बाहरी यह एएसआई तजिंदर सिंह की 2008 मॉडल की गाड़ी खड़ी थी, जिसका रेडिएटर फट गया और उसी के कारण धमाके की आवाज हुई। रेडिएटर फटने के कारण कूलेंट भी बाहर निकल गया। हालांकि पुलिस कितना सच ओर कितना झूठ बोल रहे है। यह अभी सवालिया चिन्ह है क्योंकि दूसरी तरफ आतंकियों की ओर से भी ग्रेनेड हमला करने की जिम्मेदारी ली गई है।