बड़ी खबर: फिल्लौर बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर खलिस्तान ज़िंदाबाद लिखा, पन्नू ने ली जिम्मेदारी… देखें 

रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के जालंधर में कस्बा फिल्लौर के गांव नंगल में बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर खलिस्तान ज़िंदाबाद लिखा गया जिसकी पन्नू ने जिम्मेदारी ली। सिख फॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने डॉ. बाबासाहेब का एक वीडियो जारी किया।

भीमराव ने अंबेडकर को कसाई कहा है। पहले खालिस्तानी झंडा फहराया गया और “सिख हिंदू नहीं हैं” व “एसएफजे खालिस्तान जिंदाबाद” जैसे नारे लिखे गए हैं। “