मालामाल किये ओलंपिक खिलाड़ी : जाने इस राज्य की सरकार ने किस किस के खाते में डाले पुरस्कार राशि के करोड़ो रुपए।

चंडीगढ़ । Harish Sharma

(Olympic Medalists Manu Bhaker and Neeraj Chopra Among Top Prize Money Recipients) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता के चलते पेरिस ओलंपिक में पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देने के लिए 17 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था और अब सरकार ने खिलाडिय़ों के खातों में पुरस्कार राशि भेज दी है।

➡️ नजरबंद हिन्दू नेता देखे किस तरह पुलिस को चकमा देकर हुआ गायब, Video देखने के लिए इस Link को Click करें।

दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर के खाते में 5 करोड़ रुपये, नीरज चोपड़ा के खाते में 4 करोड़ रुपये, निशानेबाज सरबजोत सिंह के खाते में 2.5 करोड़ रुपये और पहलवान अमन सहरावत के खाते में 2.5 करोड़ रुपये समेत 25 खिलाडिय़ों के खातों में पुरस्कार राशि भेजी गई है।