मरीज का बेटा बोला- 1 महीने पहले अस्पताल में भर्ती करवाया था, सिर्फ होश आया है और पैसे 8 लाख से अधिक ऐंठ लिए
अब पैसों के लिए धमका रहे, डॉक्टर के सामने अकाउंटेंट निकलता है गालियां, पढ़ें और सुनें पीड़ित की जुबानी
रोजाना भास्कर
जालंधर। जालंधर का मशहूर अस्पतालों में शुमार श्रीराम हॉस्पिटल अब नए विवादों में घिरा हुआ है। बुधवार लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। पीड़ित परिजन जो की गोरखपुर के रहने वाले हैं 1 महीने पहले अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। मरीज के पुत्र विजय कुमार और साले महेंद्र ने कहा कि ने कहा कि वे लंबे समय से लिंक रोड पर स्थित हैं आबादपुरा में रहते हैं। जब उसके पिता उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया उसे भर्ती तो कर लिया गया लेकिन इतने पैसे देने पड़े हालाँकि, वे ठीक नहीं हुए।
1 महीने का समय दिया गया
एक माह पहले मेरे पिता जवाहर (उम्र 40-45 वर्ष) को मस्तिष्क में परेशानी हुई। उनकी बिगड़ती सेहत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बातचीत के दौरान विजय कुमार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में प्रवेश करते समय अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि केवल 1 लाख 65 हजार रुपये की जरूरत है और आपके पिता ठीक हो जायेंगे। अब तक 8 लाख रुपए जमा कर चुका हूं, लेकिन पिता ठीक नहीं हुए।
विजय कुमार ने कहा कि एक महीने से ज्यादा समय बीत गया लेकिन मेरे पिता की हालत काफी खराब हो गई है। उधर, विजय कुमार ने बताया कि अब तक हमने अपनी सारी जमापूंजी और करीब आठ लाख रुपये अस्पताल में जमा कर दिये हैं।