Crime

Black Buck Case : सैफ, सोनाली, नीलम और तब्बू के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

जोधपुर. 20 वर्ष पुराने कांकाणी में काले हिरण मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में निचली अदालत से बरी हुए अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम व सोनाली बेंद्रे के विरुद्ध राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई हुई। सरकार की तरफ से याचिका देरी से पेश करने के मामले में जवाब पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि अपील तय अवधि में पेश की गई है, लेकिन जवाब फाइल पर नहीं आने की वजह से कोर ने एक सप्ताह कोर्ट ने एक सुनवाई टाल दी और एक सप्ताह की मोहलत दी है।

बता दें कि कांकाणी में काले हिरण शिकार मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) ने पिछले साल फैसला सुनाते हुए अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी। वहीं सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली को बरी कर दिया था। इन सभी को बरी करने को गलत बताते हुए राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। याचिका निर्धारित समयावधि से 53 दिन से देरी से पेश होने पर डिफेक्ट के संबंध में जवाब पेश करने के निर्देश दिए थे।

सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया, लेकिन अपील करने की 6 महीने की अवधि निर्धारित है। इस अवधि से पहले अपील कर दी गई। अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता महिपाल विश्नोई ने कोर्ट को बताया, कि इस संबंध में जवाब पेश कर दिया गया तो इस पर जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने कहा, कि जवाब फाइल पर नहीं है। इस पर कोर्ट ने मोहलत देते हुए एक सप्ताह बाद सुनवाई तय की है। उल्लेखनीय है कि 1 व 2 अक्टूबर 1998 की मध्यरात्रि को सलमान खान पर हिरणों को गोली मारकर शिकार करने का आरोप था, जबकि इस घटना के लिए सैफ, तब्बू, नीलम व सोनाली बेंद्रे पर सलमान को उकसाने का आरोप था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *