नकली सब इंस्पेक्टर का भंडाफोड़, मेडिकल स्टोर, लाटरी व गैस भरने वालों से कर रहा था उगाही

The Target News

लुधियाना । Harish Sharma

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधी को दबोचा है, जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बता कर लोगों से अवैध रुपयों की वसूली करता है। आरोपी की पहचान अनमोल सिद्धू निवासी छावनी मोहल्ला के रूप में हुई है।

जानकारी मुताबिक ASI जसपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित 25 जून को गश्त कर रहे थे। वंजली होटल के बाहर उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि आरोपी अनमोल सिद्धू अपने आप को लोगों के बीच पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बताता है। आरोपी के पास पुलिस विभाग का जाली तैयार किया हुआ ID कार्ड भी बना है।

➡️ शताब्दी रेलगाड़ी पर की गई पत्थरबाजी का Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें।

अनमोल शहर के अलग-अलग इलाकों में मैडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर भरने वाली दुकानों और लाटरियों की दुकानों के संचालकों से पुलिस के नाम से पैसे इक्ट्ठे करता है। चैकिंग दौरान आरोपी से पुलिस को एक कार इनोवा PB07BW-8742 बरामद हुई है।

आरोपी से पुलिस को यूनिफार्म, जाली आई कार्ड और मोबाइल मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सके।